Ration Card KYC Last Date Update 2024: राशन कार्ड किसी भी उपभोक्ता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जब राशन कार्ड धारक कमजोर और गरीब वर्ग से आता हो। सरकार राशन कार्ड के जरिए उनके लिए बहुत सी सहूलियतों का लाभ देती है। अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक हैं, तो आपको अपने राशन कार्ड की केवाईसी जल्द से जल्द करा लेनी चाहिए। तो आइए पूरी प्रक्रिया को समझते हैं – राशन कार्ड ई- केवाईसी कैसे करें?
राशन कार्ड की केवाईसी करने के लिए आपको अपने जिला खाद्य एवम रसद विभाग के कार्यालय जाकर संबंधित अधिकारी से ई – केवाईसी करने के लिए बताना होगा। जिसके बाद संबंधित सभी दस्तावेजों को अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें। सभी दस्तवेजों को जांचने के पश्चात ई – पॉश मशीन द्वारा अंगूठा लगाया जाता है। जिसके पश्चात आपके राशन कार्ड की केवाईसी हो जाती है।
राशन कार्ड की ई- केवाईसी का उद्देश्य
कई बार लोग बेटी, बहन की शादी हो जाने या किसी की परिवारीजन की मृत्यु हो जाने के पश्चात भी राशन कार्ड को संशोधित नहीं कराते हैं। जिसकी वजह से उक्त लोगों के नाम पर भी राशन का वितरण होता रहता है, जो अनुचित है। वहीं ई -kyc हो जाने के बाद ऐसे लोगों के नाम राशन कार्ड से हटा दिए जाते है।
राशन कार्ड ई- केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप भी राशन कार्ड की ई – केवाईसी कराना चाहते हैं तो आपको अपने दस्तावेजों को लेकर नजदीकी सरकारी राशन विक्रेता के पास या जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जाकर राशन कार्ड में नामित सभी सदस्यों का ई – केवाईसी कराना अनिवार्य है, दस्तावेज निम्न लिखित है –
- राशन कार्ड
- सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
राशन कार्ड ई- केवाईसी कैसे करें
- सबसे पहले आपको अपने राशन वितरक के पास या जिला खाद्य एवं रसद आपूर्ति विभाग जाना होगा।
- अपने राशन कार्ड की ई – केवाईसी के लिए बताना होगा।
- जिसके बाद i- पॉश मशीन से आधार नंबर के जरिए फिंगर प्रिंट लगाना होगा।
- Succesfull का मैसेज स्क्रीन पर आते ही आपके राशन कार्ड की ई – केवाईसी की प्रक्रिया संपन्न हो जाती है।