PM Awas Yojana Beneficiary List 2024: क्या आपने भी आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया है या करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस योजना के तहत आवास के हकदार आप तभी हो पाएंगे, जब आपका नाम PM Awas Yojana Beneficiary List 2024 में आएगा।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए तीन किस्तों में पैसे आते हैं। जिसका लाभ कम आय वर्ग के या उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास पक्के मकान नहीं है। तो आइए जानते हैं कि Pm Awas Yojana beneficiary list में अपना नाम कैसे देखें?
Pm Awas Yojana 2024
पीएम आवास योजना का उद्देश्य गरीब एवं कच्चे मकान में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकान बनवाने में वित्तीय मदद देना है जिससे हर व्यक्ति को पक्के मकान का लाभ मिल सके जो अभी तक कच्चे मकान या झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर थे।
इस योजना के तहत कुल 1.2 लाख रुपए तीन किस्तो में मिलते है, जो नींव पड़ने पर पहली किस्त के तौर पर, दूसरी किस्त दीवार बनने और तीसरी किस्त छत की लेंटर पड़ने के पश्चात प्राप्त होती है। इसके अलावा शौचालय बनवाने के लिए 12,000 रुपए अतिरिक्त मिलते हैं।
प्रधानमन्त्री आवास योजना लिस्ट 2024
देश के गरीब और कम आय वर्ग के लोगों के लिए पक्के मकान देने के उद्देश्य के तहत योजना की नई लाभार्थी सूची जारी कर दी गई है। अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है तो जारी लाभार्थी सूची में अपना नाम अवश्य देखें।
इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में आपको बताना चाहूंगा कि इस योजना में दिव्यांग और वरिष्ठ लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को भी प्राथमिकता दी जाती है।
PM Awas Yojana Beneficiary List Eligibility
- गरीब एवम आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार ही इसका लाभ ले सकते है।
- जो कच्चे मकान में या झोपड़ी में रहते हैं।
- जर्जर मकान में रहने वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक 18 वर्ष से कम उम्र का न हो।
- परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपए से कम हो।
पीएम आवास योजना का लिस्ट कैसे चेक करें?
- सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जहां होम पेज पर स्टेट होल्डर वाले विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद IAY/PMAYG BENEFICIARY पर क्लिक करें।
- जहां आपको एडवांस सर्च के विकल्प पर क्लिक करें।
- जहां कुछ विकल्पों के चयन के पश्चात पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची आपके स्क्रीन पर दिखेगी।
- जहां आप अपने नाम को सर्च कर देख सकेंगे।
उपरोक्त बताये गए तरीके से आप पीएम आवास योजना की लाभार्थी सुची में अपना नाम देख सकते हैं और अपने जानने वाले लोगों का नाम भी इस सूची में पता कर सकेंगे.