बाल आधार कार्ड, बाल आधार कार्ड के लाभ, बाल आधार कार्ड फॉर्म pdf, बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बाल आधार कार्ड अपडेट, लाभार्थी, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Baal aadhar Card Colour, Baal aadhar Card Minimum Age, Baal Aadhar Card Online Registration in Hindi) Baal aadhar Card Online, How To Apply, Key Points, Eligibility Criteria, Beneficiaries, Required Documents, Official Website)
बाल आधार कार्ड क्या है? (What is Bal Aadhaar card)
बाल आधार कार्ड के नाम से ही पता चलता है कि ये बच्चो का आधार कार्ड हो सकता है। पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों का आधार बनाया जाता है, जिसे बाल आधार कार्ड कहते हैं। जिसका रंग सामान्य आधार कार्ड जैसा न होकर नीले रंग का होता है। ये नीला बाल आधार कार्ड बच्चों की पांच साल की आयु तक ही मान्य होता है। पांच साल के बाद बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेशन करना जरूरी हो जाता है, जिसके बाद उनका सामान्य आधार बन पाता है।
आधार कार्ड की जरूरत अब हर आदमी के लिए अनिवार्य कर दी गई है। बिना आधार के बैंकिंग या किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य होना अब संभव नहीं रह गया है। इसके अलावा बच्चों के लिए आधार बनाने के पीछे उनका बैंकिंग, स्कूल जैसी जगहों पर जरूरत है। वैसे आपको ये बता दें कि बाल आधार बनवाने की योजना UIDAI की है। जिससे बच्चों का हर तरीके का बैंकिंग, सरकारी योजनाओं और स्कूल से संबंधित सारे काम इस बाल आधार कार्ड से हो पाता है।
अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो आपको अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने से संबंधित सभी जानकारी इस लेख में दी गई है, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें।
Bal Aadhaar card Overview
कार्ड | बाल आधार कार्ड योजना |
बाल आधार का उद्देश्य | 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आवश्यक विद्यालय या बैंकिंग जैसी जरूरतों के लिए |
नए कार्ड बनवाने के लिए आयु सीमा | अधिकतम 5 वर्ष |
बाल आधार की शुरुआत | 2023 |
द्वारा योजना | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे |
विभाग | UIDAI |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Also Read: राशन कार्ड छत्तीसगढ़ लिस्ट 2024: आपका नाम राशन कार्ड के चेक करें ऐसे, घर बैठे
बाल आधार कार्ड के लाभ (Benefits of Bal Aadhaar card)
बाल आधार कार्ड बनवाना आपके बच्चों के लिए अब बहुत जरूरी हो गया है, जिसके अनेकों फायदे हैं, जो नीचे बताए गए हैं –
- UIDAI के अनुसार हर बच्चे का आधार कार्ड बनवाना जरूरी है जिसकी आयु 5 साल से कम हो, जिसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता।
- 5 वर्ष से छोटे बच्चो का आधार बनवाने के लिए उसकी फोटो और माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड देना पड़ता है।
- 5 वर्ष तक के बच्चों का आइरिस और फिंगरप्रिंट नहीं लिया जाता, क्योंकि छोटे बच्चों में इसका विकास नहीं हो पाता।
- जब आपके बच्चे का आधार कार्ड बन जाए तो इसे दो बार अपडेट कराना होता है पहले बार 5 साल बाद और दूसरी बार 15 साल की उम्र होने पर।
- जिसके लिए आपको दो बार पुनः बच्चे के साथ आधार अपडेशन सेंटर जाना होगा, जहां बच्चे का फोटो, आइरिस और फिंगरप्रिंट देना होता है।
- अब आधार कार्ड अपडेशन को डाक विभाग द्वारा डोर टू डोर अपडेट किया जा रहा है।
बाल आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- माता और पिता का आधार कार्ड नंबर
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता में से किसी एक का आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
बाल आधार कार्ड के लिए योग्यता (Eligibility)
बच्चों का बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए निम्न पात्रता आवश्यक है। जो इस प्रकार है –
- बच्चा के आवेदक माता पिता भारतीय हो।
- बच्चे की उम्र 5 वर्ष से कम होनी चाहिए।
विशेष- यदि आपके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है ऐसे में बच्चे के जन्म के समय प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply Online)
बाल आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को यहां क्रमशः समझाया गया है, जिसे आप चरणबद्ध तरीके से अनुसरण करें –
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होमपेज पर Baal Aadhar Card Apply पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर राज्य, जनपद को चुनकर नजदीकी आधार केंद्र को सेलेक्ट करें।
- जिसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर OTP सत्यापन करने के पश्चात अपॉइंटमेंट ले लें।
- जिसके आप अपॉइंटमेंट वाले दिन अपने बच्चे के साथ आधार केंद्र जाना होगा, जहां आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जाती है।
बाल आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply offline)
बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहां बताई जा रहीं है जिसे आपको फॉलो करना है।
- आपको सबसे पहले अपने बच्चे को लेकर नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा।
- जहां जरूरी कागजात जैसे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्वयं का आधार कार्ड, चालू मोबाइल नंबर साथ होना आवश्यक है।
- अब वहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर उसमे बच्चे की समस्त जानकारी के साथ माता -पिता का आधार नंबर भी दर्ज करना होगा।
- आवेदन पत्र लेकर आधार केंद्र के अधिकारी आपके बच्चे का फोटो लेंगे।
- जिसके बाद बाल आधार कार्ड बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया की जायेगी।
- जिसके करीब 2 सप्ताह बाद आपको UIDAI एसएमएस के माध्यम से सूचित करेगा कि आपके बच्चे का आधार कार्ड बन गया।
बाल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (How to Download Aadhaar)
बच्चे का आधार कार्ड बन जाने का Sms प्राप्त हो जाने के पश्चात उसे डाउनलोड करने का तरीका यहां बताया जा रहा है। जो बेहद आसान है, जिसे आप स्वयं कर सकते हैं।
- सर्व प्रथम आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट खोलें
- जहां Download Aadhaar card पर क्लिक कर बच्चे का आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें।
- जिसके पश्चात कैप्चा भरकर Send OTP पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल पर प्राप्त OTP को पुनः सबमिट करें।
- आपके स्क्रीन पर आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
FAQ
Q- बाल आधार कार्ड किसके लिए बनता है?
Ans. – पांच वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों का बाल आधार कार्ड बनाया जाता है।
Q- बाल आधार कार्ड क्या है?
Ans.- बाल आधार कार्ड 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनता है, जिसके लिए आइरिस या बायोमैट्रिक की जरूरत नहीं होती।
Q- बाल आधार कार्ड किस रंग का होता है?
Ans.- बाल आधार कार्ड नीले रंग का होता है।
Q- बाल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Ans.- बाल आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Download Aadhaar card पर क्लिक करें, जहां पहले आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर के अलावा OTP और कैप्चा दर्ज करने के साथ सबमिट पर क्लिक करते ही आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।