Gyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana | ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना से छात्रों को मिलेंगे 60,000 प्रतिवर्ष

WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Us
YouTube Subscribe

Gyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana (ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना 2024, उद्देश्य, पात्रता, लाभ, विशेषताएं और आवेदन कैसे करें, Gyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024, Objective, benefits, Eligibility, official Website and How to apply) 

Gyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana को गरीब छात्रों को मदद करने के लिए लॉन्च किया गया है जो आर्थिक अभाव में घर से बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते। आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत 2024 में ही की गई है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को 60,000 रुपए बतौर सहायता राशि प्रदान की जाती है जिससे उनके आवास, भोजन और शिक्षा संबंधी सारी जरूरतें पूरी हो सके। 

आप भीं ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले योजना ragistration करके इस योजना का लाभ उठा पाएंगे, इस आर्टिकल में योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, लाभ और पात्रता के साथ आधिकारिक वेबसाइट के बारे में भी बताया गया है, पूरी जानकारी के लिए अंत तक पढ़ें – 

Gyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana 2024 Overview 

योजना का नामज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना 2024
योजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र के गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों को बतौर 60,000 की सहायता राशि 
योजना की शुरुआत2024
सहायता राशि कुल 60,000 रुपए
लाभार्थीमहाराष्ट्र के अन्य पिछड़ा वर्ग और एससी वर्ग के विद्यार्थी
विभागअन्य पिछड़ा एवं बहुजन कल्याण विभाग
योजना की स्थितिसक्रिय
आवेदन का तरीका ऑनलाईन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://mahabt.maharashtra.gov.im
ऐप जल्दी आने वाला है।
संपर्क सूत्र 022- 491- 50800

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना क्या है? 

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाई गई एक ऐसी योजना है जिसके तहत गरीब और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा जारी रखने हेतु भोजन, आवास और अन्य खर्चों के लिए 60,000 रुपए बतौर भत्ता दिया जाता है। ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले आधार योजना की शुरुआत इस वर्ष 2024 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गईं है। 

जिसके पिछे सरकार का उद्देश्य वैसे विद्यार्थियों की मदद करना है जो परिवार की आर्थिक तंगी की वजह से बाहर पढ़ाई करने जा नहीं पाते। ज्ञानज्योति सावित्री बाई फुले आधार योजना से ऐसे छात्र अब अपने भविष्य को सुधारने हेतु बाहर जाकर पढ़ाई कर पाएंगे। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली 60,000 रुपए से उनके रहने, खाने और अन्य जरूरतें पूरी हो सकेंगी।

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना से लाभ (Benefits) 

महाराष्ट्र सरकार की इस योजना से अनेकों फायदे इन विद्यार्थियों को होंगे, जो निम्नलिखित है – 

  • ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना से अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, घुमंतू जनजातियों के छात्रों को लाभ मिलेगा।
  • शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी और घुमंतू जनजातियों के छात्रों को सरकार की तरफ से 60,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जायेगी। 
  • इस योजना से छात्रों को रहने, खाने और शिक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
  • ये एक छात्रवृति योजना है, जो छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेगी।
  • इस योजना के लाभार्थी राज्य के प्रत्येक जनपद के कुल 600 छात्र ही होंगे।
  • योजना से मिलने वाली मदद छात्र के बैंक खाते में भी ट्रांसफर की जायेगी।

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना के लिए पात्रता (Eligibility) 

योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो इसकी शर्तों को पूरा करते हैं, जो निम्नलिखित है – 

  • आवेदन करने वाले छात्र मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी होने चाहिए।
  • आवेदकों के माता – पिता की सालाना आमदनी 2.5 लाख रूप से कम होनी चाहिए।
  • दिव्यांग होने की स्थतिन्मे छात्र के पास 40% दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • अनाथ श्रेणी में आवेदन करने वाले छात्र के पास महिला एवं बाल कल्याण विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • पहले से ही घर से बाहर रहकर और किराए पर कमरा लेकर रहने वाला छात्र भी योजना में आवेदन  पाएगा।
  • छात्र की विद्यालय में न्यूनतम  75% उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए।

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना दस्तावेज (Required Documents) 

आवेदक छात्र के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है, जो नीचे निम्नलिखित हैं – 

  • आवेदक छात्र का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र 
  • 10वीं और 12वीं का अंक पत्र 
  • घर से दूर निवास के लिए रेंट एग्रीमेंट या नोटरी हलफनामा
  • दिव्यांग होने की स्थिति में दिव्यांग प्रमाण पत्र और अनाथ होने पर अनाथ प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी 

Gyanjyoti Savitribai Phule Aadhaar Yojana online Apply कैसे करें 

  • सबसे पहले आप अपने ब्लॉक या जनपद के नजदीकी समाज कल्याण कार्यालय जाए।
  • वहां से इस योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें
  • समस्त साक्ष्यों की प्रतियों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। 
  • जिसके उपरांत सहिंसे भरे गए आवेदन पत्र को पुनः समाज कल्याण कार्यालय के समक्ष अधिकारी के यहां जमा कराए
  • आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात पावती पत्र जरूर प्राप्त करें।
  • आवेदन सत्यापन होने के पश्चात पात्र आवेदक को सूचित किया जाएगा कि वो इस योजना का लाभार्थी बन सकेगा।

ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजाना भत्ते का विवरण 

शहरभोजन खर्चआवास खर्चअन्य जरूरी खर्चकुल राशि
मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों के लिए35,000 रुपए सालाना 20,000 रुपए सालाना8,000 रुपए सलाना60,000 रुपए प्रति वर्ष
नगर निगम क्षेत्र के लिए28,000 रुपए सालाना 8,000 रुपए सालाना15,000 रुपए सलाना 51,000 रुपए प्रति वर्ष 
जनपद स्तर के लिए25,000 रुपए सलाना 12,000 रुपए सलाना 6,000 रुपए सलाना43,000 रुपए प्रति वर्ष 

निष्कर्ष – आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं। आप चाहें तो इस जानकारी को अपने जानने वालों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और ज्यादातर लोग इसका लाभ उठा सकें।

इस साइट की हर लाभदायक जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए sarkariyojanapro.com को अवश्य फॉलो करें।

FAQ

Q – ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना क्या है?

Ans. – ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजाना से अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जनजाति और घुमंतू जाति के छात्रों के घर से बाहर जाकर उच्च शिक्षा के लिए रहने, खाने और अन्य जरूरतें के लिए कुल 60,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है।

Q – ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना किस राज्य की योजना है?

Ans. महाराष्ट्र राज्य के लिए

Q – ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans. योजना में आवेदन फिलहाल ऑफलाइन मोड से ही किया जा रहा है।

Q – ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि कितनी होती है?

Ans. इस योजना में चयनित छात्र को अधिकतम 60,000 रुपए प्रतिवर्ष दिया जाता है, जिससे वो अपने रहने, खाने और अन्य जरूरतों को पूरा कर सके।

Q – ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फूले आधार योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans. योजना इसी वर्ष 2024 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई।

Leave a Comment