Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 ( उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना, योग्यता, पात्रता, लाभार्थी, दस्तावेज, वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, gauri kanya dhan Yojana uttarakhand 2024, Key Points, Eligibility, Benefits, Documents, Official website)
Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 से प्रदेश के गरीब तबके के लोगों की बिटिया के लिए कुल 86,000 रुपए दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना से लड़कियों को वित्तीय तौर पर सशक्त किया जाना है। आपको बताते चलें कि इस योजना के अंतर्गत बिटिया के जन्म लेने पर सरकार द्वारा माता – पिता को कुल 11,000 रुपए बतौर शगुन दिए जायेंगे।
गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत वही बिटिया जब बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेगी तो उसे पुनः एक बार और 51,000 रुपए उसके बैंक खाते में आएंगे। जिसे पांच साल के लिए स्वयं एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट हो जायेगा। जो पांच साल बाद 75,000 रुपए के रूप में मिलेगा। इस प्रकार बिटिया को कुल 86,000 रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी।
अगर आप भी इस गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 में आवेदन कर 86,000 रुपए प्राप्त करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहें –
आपको बता दें कि इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड की बिटिया को ही मिल पाएगा, अन्य राज्यों के लोग इस योजना के आवेदन न करें।
Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 Focus Point
Yojana Name | Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 |
योजना का उद्देश्य | गरीब परिवार की बिटिया को शिक्षा के लिए 86,000 रुपए की आर्थिक मदद |
योजना की शुरुआत | 2024 |
योजना से संबंधित प्रदेश | उत्तराखंड |
वित्तीय सहायता मानदेय | 86,000 रुपए |
मंत्रालय/विभाग | महिला कल्याण और बाल विकास मंत्रालय/विभाग |
लाभार्थी | उत्तराखंड की बेटियां |
आवेदन करने का प्रारूप | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
वर्तमान स्थिति | चालू है |
ऐप | अभी लॉन्च नही हुआ है। |
आधिकारिक वेबसाइट | https://escholarship.uk.gov.in/frmgauradeviDefault.aspx |
संपर्क सूत्र | 0135- 2674122, 2669764, 2674121 |
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना पात्रता
- आवेदक यानी बिटिया के माता – पिता उत्तराखंड के मूल निवासी हो।
- योजना में आवेदन के समय पुत्री की उम्र अधिकतम 2.5 साल से कम हो।
- आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी के लोग, अन्य पिछड़ा वर्ग, एसी और एसटी वर्ग के परिवार भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- अगर आवेदक के पास पहले से बीपीएल राशन कार्ड है, तो अति उत्तम है।
- ऐसे परिवार जिनका ग्रामीण क्षेत्र से संबंध हो उनकी सालाना आमदनी 15,976 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- इसके अलावा शहरी क्षेत्र के लोगों की सालाना आमदनी 21,206 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए, अन्यथा योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
Also Read: राशन कार्ड की केवाईसी जल्दी से जल्दी कर ले अन्यथा मिलना बंद हो जाएगा आपका राशन | Ration Card KYC Last Date Update 2024
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना से लाभ
- गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ परिवार की 2 बेटियों से ज्यादा को नहीं मिलेगा।
- इस योजना से ईडब्ल्यूएस, एसी और एसटी वर्ग के बिटिया को लाभ मिलेगा।
- योजना की शुरुआत बेटी के जन्म समय से होती है, तब 11,000 रुपए बतौर आर्थिक मदद सरकार की तरफ से मिलती है।
- बिटिया के 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात 51,000 रुपए की धनराशि उसके बैंक खाते में प्राप्त होती है। जिसे 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर दिया जाता है।
- इस प्रकार 50,000 रुपया 75,000 रुपए में तब्दील होकर बिटिया को प्राप्त होते हैं।
- जिससे वो आगे की शिक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
- ये गौरा देवी कन्या धन योजना समाज के गरीब या कम आय वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित होगी।
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 आवश्यक दस्तावेज
- बिटिया का आधार कार्ड
- आवेदक माता पिता का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल या अंत्योदय राशन कार्ड
- परिवार रजिस्टर की नकल की कॉपी
- ग्राम प्रधान द्वारा अविवाहित होने का सत्यापित प्रमाण पत्र
- FDR फॉर्म
- 10वीं का मार्कशीट और प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन कैसे करें?
- सर्व प्रथम आपको गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको अब मुख्य पृष्ठ पर Application Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जहां आवेदन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करना है।
- जिसका प्रिंट आउट करा कराना होगा।
- जिसके बाद फॉर्म में अपनी समस्त जानकारी को, जैसे – नाम, विद्यालय, पिता का नाम के साथ अन्य सभी आवश्यक जानकारियां दर्ज करें।
- अब सही से भरे फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ संलग्न कर एक लिफाफे में भर लें।
- जिसके पश्चात अपने विद्यालय के शिक्षक या कार्यालय के सबंधित अधिकारी के यहां जमा कराए और पावती पत्र जरूर लें।
- और अंत में आवेदन पत्रों की जांच में सही और पात्र पाए जाने पर योजनांका लाभ मिलेगा।
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना में आवेदन की स्थिति देखने का तरीका
- अपने आवेदन की स्थिति जांचने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जहां मुख्य पृष्ठ पर वर्तमान स्थिति जांचने के विकल्प पर क्लिक करें।
- नए पृष्ठ पर अपने विद्यालय का नाम, ब्लॉक और जनपद जैसे विवरणों को दर्ज करें।
- तत्पश्चात आवेदन करते समय प्राप्त Aplication Number को दर्ज कर कैप्चा भरें।
- अब सर्च के बटन पर क्लिक करते हीं आपके आवेदन की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी, आपके स्क्रीन पर आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी दिख जायेगी।
FAQ
Q- उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है?
Ans. गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा के लिए चलाई जा रही योजना है जिससे बिटिया के जन्म के समय 11,000 रुपए मिलते है और 12वीं उत्तीर्ण करने के पास 51,000 रुपए मिलते हैं, जिसे पुनः 5 सालों के लिए एफडी करा दिया जाता है जो 75,000 रुपए बन जाता है, इस प्रकार कुल 86,000 रुपए बिटिया को मिलते हैं।
Q- गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत कब हुई?
Ans. उत्तराखंड सरकार द्वारा 2024 में
Q- उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना में कितनी राशि मिलती है?
Ans. इस योजना में मिलने वाली कुल राशि 86,000 रुपए होती है, जिसे बिटिया के बैंक खाते में ही दिया जाता है।
Q- उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 का लाभ किसे मिलेगा?
Ans. गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड के निवासियों के लिए है, उत्तराखंड के अलावा अन्य किसी राज्य के निवासियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा, इसीलिए अन्य प्रदेश के निवासी इस योजना के आवेदन न करें।
Q- उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 की last date कब है?
Ans. आपको बता दें कि इस योजना में आवेदन करने की कोई निर्धारित या अंतिम तिथि नही है, आप इस योजना में जितना जल्दी आवेदन करेंगे, उतनी जल्दी इस योजना का लाभ मिल सकेगा।